कुंडली में लक्ष्मी नारायण राजयोग कैसे बनता है?
लक्ष्मी बोलते है शुक्र को।
लोग लक्ष्मी माँ की पूजा करने के लिए उनको प्रस्सन करने के लिए शुक्र वार के व्रत करते है|
नारायण मतलब बुध |
जब कुंडली में बुध और शुक्र की युति होती है तोह हम कहते है की लक्समी नारायण योग कुंडली में बन रहा है या घटित हो रहा है|
ऐसे व्यक्ति के पास सम्पति होती है या धीरे धीरे करके बढ़ती जाती है।
उम्र के बढ़ने के हिसाब से उसका पैसा बनता चलता है |
यहाँ पर एक उद्धरण लेते है -
भिखारी की कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है|
मिडिल क्लास फॅमिली के बेटे में बन रहा है लक्ष्मी नारायण योग और एक बहुत ही अमीर आदमी के बेटे की कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग बन रहा ह।
तो हम क्या बोलेंगे की भिखारी की कुंडली में योग है तोह उसके पास कोठी नहीं हो जाएगी | हम यह बोलेंगे की जब भी वो भीख मांगेगा तो भीख अच्छी मिल जाएगी।
हम जब भी किसी को बताते है तो उसकी फॅमिली की स्थिति के अनुसार ही बताते है |